नई दिल्ली।भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने छोटे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त कर दिया है

इससे पहले 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस लेन-देन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति लेन-देन 5 रुपए का शुल्क वसूल रहा था।
उल्लेखनीय है कि आईएमपीएस एक त्वरित अंतर बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण सेवा है।इसका उपयोग मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

बैंक ने कहा कि छोटे लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसने 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ कर दिया है।

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद वित्तीय लेन-देन पर 18 प्रतिशत की दर से कर लगाए जाने की सूचना देने के दौरान उसने यह जानकारी दी।

अब 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ होगा जबकि 1,000-1,00,000 रुपए के लेन-देन पर 5 रुपए और 1,00,000 रुपए-2,00,000 रुपए पर 15 रुपए शुल्क देय होगा।

इससे पहले बीते हफ्ते एसबीआई ने 1 साल के लिए 1 करोड़ से कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटाकर 6.75 फीसद कर दिया था। यह दर 7 साल के निचले स्तर पर है. एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है।

error: Content is protected !!