(फोटो-सभार ICCट्विटर एकाउंट)

ब्रिस्टल । बुधवार को भारत की मिताली राज ने महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड अपने नाम किया इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

मिताली आईसीसी महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच के दौरान 34वां रन पूरा करते ही महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्हें इस मैच से पहले 6000 रन पूरे करने के लिये 41 रन की दरकार थी और विश्व रिकार्ड बनाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि भी हासिल कर दी।

मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवड्र्स का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाये थे।  जून 1999 में अपना पहला मैच खेलने वाली वर्तमान भारतीय कप्तान मिताली का यह 183वां वनडे मैच है। उन्होंने इसके अलावा दस टेस्ट मैचों में 663 और 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1708 रन बनाए हैं।  मिताली के नाम पर वनडे में पांच शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं।

इस तरह से महिला वनडे में वर्तमान समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर वनडे में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं। उनके नाम पर इस मैच से पहले तक 189 विकेट दर्ज थे। झूलन ने हाल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (180 विकेट) का रिकार्ड तोड़ा था।  यह भी संयोग है कि पुरूष क्रिकेट में टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी एक भारतीय सचिन तेंदुलकर के नाम पर है।

error: Content is protected !!