बरेली। कश्मीर में आतंकियों द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर हमलाकर उनकी हत्या करने से देश में आक्रोश और बढ़ गया है। कश्मीर में आतंकी वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अपने शहर पत्रकारों ने उपजा प्रेस क्लब के बैनर तले 13 जुलाई को शाम 4 बजे ‘आक्रोश’ सभा का आयोजन किया है। उपजा के जिलाध्यक्ष पवन सक्सेना ने समस्त शहरवासियों से अधिकाधिक संख्या में नावल्टी स्थित प्रेस क्लब पर नियत समय पर पहुंचने की अपील की है।
पवन सक्सेना ने कहा कि देश में आतंकियों और उनके समर्थकों पर एक बार कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। आये दिन आतंकी हमलों में देश के रक्षक सैनिक शहीद हो रहे हैं। कहा कि इस बार आतंकियों की कार्रवाई को कायराना नहीं कह सकते। उन्होंने चुनौती देकर निर्दोष तीर्थयात्रियों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि इस आक्रोश सभा का उद्देश्य सरकार (प्रधानमंत्री मोदी) को यह संदेश पहुंचाना है कि हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई में देश की जनता पूरी तरह उनके साथ है।