नई दिल्ली।  न्‍यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आईफा में अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस बार सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ को दिया गया। वहीं,आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड दिया गया। मशहूर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया, जहां बालीवुड स्टार्स के जमावड़े ने शाम को हसीन बना दिया।


अवॉर्ड्स के दौरान करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को खूब तारीफें मिलीं।  फिल्म के नाम कई अवॉर्ड्स भी पेश किए गए। आइए, जानते हैं किसे क्या वॉर्ड्स दिया गया-
सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड।

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड।

दिशा पटानी को फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर’ का अवॉर्ड।

शबाना आजमी को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्ट‍िंग रोल’ का अवॉर्ड।

एआर रहमान को संगीत में उनके 25 साल के योगदान के लिए किया गया सम्मानित।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को मिला ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड।

आलिया भट्ट को मिला Style Icon अवॉर्ड.

जिम सरभ को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल’ का अवॉर्ड।

अनुपम खेर को फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर’ का अवॉर्ड।
तुलसी कुमार को फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर’ का अवॉर्ड।

दिलजीत दोसाझं को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर’ का अवॉर्ड।
जिम सरभ को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल’ का अवॉर्ड।
प्रीतम को फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए ‘बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर’ का अवॉर्ड।
वरुण धवन को फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्टर’ का अवॉर्ड।
अमित मिश्रा को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)’ का अवॉर्ड.

error: Content is protected !!