बरेली। इलाहबाद में आज (16 July) को हुए बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में बरेली जनपद के शिरीष मेहरोत्रा को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बता दें कि कई सालों के बाद बरेली मण्डल से बार कौंसिल को प्रतिनिधित्तव प्राप्त हुआ है।
श्री मेहरोत्रा ने बरेली कालेज बरेली के विधि विभाग में असिसटेन्ट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देकर वकालत का व्यवसाय चुना था। उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्होंने वकीलों के लिए कल्याणकारी योजनाआें विशेषताः पेन्शन व मेडीक्लेम के लिए गति देने के कार्य को अपनी प्रथम प्राथमिकता बताया।