नयी दिल्ली। भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार आमने-सामने हैं। संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेता वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं।
Delhi: PM Narendra Modi & BJP President Amit Shah cast their votes at the Parliament for #PresidentialPoll2017 pic.twitter.com/UXk1Xz7Wou
— ANI (@ANI) July 17, 2017
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में मतदान करने के लिए पहुंचे और उन्होंने वोट डाला। मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए विधायकों की लंबी लाइन लगी हुई नजर आई।
संसद भवन के अलावा राज्यों की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. संसद के दोनों सदनों में सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। आंकड़ों में कोविंद का पलड़ा भारी दिख रहा है। मतों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी जहां विभिन्न राज्यों की राजधानियों से मत पेटियां लाई जाएंगी।
Lucknow: UP Chief Minister Yogi Adityanath arrives at UP Assembly #PresidentialPoll2017 pic.twitter.com/HJ0aJug3LC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2017
कुल मतों की संख्या 10,98,903
निर्वाचक मंडल के कुल मतों की संख्या 10,98,903 है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को 63 फीसदी से अधिक मत मिलने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कोविंद को कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को छोड़कर राजग के करीब सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है। वहीं मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 17 मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है।
एजेन्सी