नई दिल्ली । सोमवार शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिये एनडीए के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मीडिया की खबरों के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार दक्षिण भारत से हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू का नाम सबसे आगे चल रहा है। नायडू के अलावा तामिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव का नाम भी चर्चा में है।
Delhi: BJP parliamentary board meeting on #VicePresidential candidate begins at the party headquarters. pic.twitter.com/6J4zGYnN4p
— ANI (@ANI) July 17, 2017
बहरहाल, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिये गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, उपराष्ट्रपति पद के लिये मतदान 5 अगस्त को होगा।
वेंकैया नायडू आंध्रप्रदेश से हैं।पूरे देश में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश करने का प्लान कर रही बीजेपी के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव एक मौका है दक्षिण में पैठ बनाने का। बता दें कि एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए पहले ही उत्तर भारत से रामनाथ कोविंद ऐलान कर चुकी है। उम्मीद है कि वह राष्ट्रपति बन भी जाएंगे।
इस पद के लिये नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है। भाजपा सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट हासिल होंगे।