नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के सम्बन्ध में सभी राज्यों को एक आदेश जारी किया है आदेश के मुताबिक, पीएम मोदी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर नहीं किया जाएगा। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर प्रधानमंत्री के स्वागत में खादी के रुमाल में रखा एक फूल दे दिया जाए तो बेहतर होगा। या फिर कोई किताब भी प्रधानमंत्री को भेंट की जा सकती है।गृह मंत्रालय ने ये आदेश सभी राज्यों को जारी किए हैं।
No bouquet to be presented to PM Modi during tours within India: Home Ministry
Read @ANI_news story | https://t.co/D2ac46x2yQ pic.twitter.com/QODtiWPN92
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2017
गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और संघशासित क्षेत्र के प्रशासकों को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत संबंधी उनके अनुरोध का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ‘शुभकामनास्वरूप पुष्प गुच्छ देने के बजाय पुस्तक भेंट करने’ की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है।