charted accountantबरेली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए फाइनल मई 2017 और सीए सीपीटी जून 2017 के परीक्षा परिणाम घोषित किये।

शाखाध्यक्ष सीए पवन अग्रवाल ने बताया कि बरेली सेन्टर से सीपीटी के 81 तथा फाइनल के 65 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। फाइनल में प्रथम गु्रप में 26, द्वितीय में 31 तथा दोनो ग्रुप में 08 विद्यार्थी सफल हुए। शाखाध्यक्ष सीए पवन अग्रवाल एवं सचिव सीए विनीश अरोरा ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।

error: Content is protected !!