candidate for president election indiaनयी दिल्ली। आज शाम 5 बजे मालूम हो जाएगा कि देश का 14वां राष्‍ट्रपति कौन होगा? सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है, जो कि शाम तक पूरी हो जाएगी। नए राष्‍ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार देश का नया राष्‍ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था।

संख्‍याबल के हिसाब से सत्‍तारूढ़ गठबंधन के राम नाथ कोविंद को विपक्ष की मीरा कुमार पर भारी माना जा रहा है। मतदान में कुल 4,896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं। राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं हैं। मतदान के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

यह है राष्ट्रपति चुनाव मतगणना प्रक्रिया

  • सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी और फिर राज्यों से आई मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जाएगा।
  •  वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर एक साथ की जाएगी।
  •  राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं, इनकी गणना आठ चरणों में की जाएगी।
  •  राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना ज़रूरी है, यानी इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने से ही जीत तय नहीं होती है। राष्‍ट्रपति वही बनता है, जो सांसदों और विधायकों के वोटों के कुल वेटेज का आधा से ज्यादा हिस्सा हासिल करे।
  •  इस समय राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए कुल वेटेज 10,98,882 है। अर्थात जीत के लिए उम्‍मीदवार को 5,49,442 वोट हासिल करने होंगे।
error: Content is protected !!