काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं PM मोदी और अमित शाह

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 मई) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं. यहां वह काशीवासियों को जीत के लिए ‘धन्‍यवाद’ कहेंगे. पीएम मोदी को वाराणसी की जनता ने एक बार फिर जीत का ताज पहनाया है. पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट मिले. वहीं शालिनी यादव को 1,95,159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1,52,548 मत प्राप्त हुए. पीएम मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी रविवार को अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधीनगर स्‍थित अपने घर गए. प्रधानमंत्री ने घर पहुंचकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मां ने सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें अपना आशीर्वाद दिया.

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इन चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए को कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को महज 90 सीटें मिली हैं, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिलीं.

By vandna

error: Content is protected !!