नई दिल्ली । शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रिभोज का आयोजन किया और इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
President Pranab Mukherjee and PM @narendramodi at the farewell hosted by PM @narendramodi for President Mukherjee. @RashtrapatiBhvn pic.twitter.com/ccrizXzY2f
— PMO India (@PMOIndia) July 22, 2017
हैदराबाद हाउस में आयोजित इस रात्रिभोज में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ मंत्री और विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। पीआईबी के एक ट्वीट में कहा गया, ‘परंपरा का पालन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति की विदाई के अवसर पर उनके लिए एक रात्रिभोज का आयोजन किया और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट की। ‘
संसद के सेंट्रल हॉल में रविवार को सांसद राष्ट्रपति मुखर्जी को विदायी देंगे। प्रणब ने विजिटर्स बुक पर दस्तखत भी किए।
राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार
इससे पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन में दरार की अटकलों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।राहुल से नीतीश से यह मलाकात काफी अहम है क्योंकि पिछले कुछ समय से नीतीश की भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ भाजपा के साथ जा सकते हैं।
एजेंसी