helpline number relesed बरेली। समाज में आए दिन घरेलू अनबन से पारिवारिक तनाव बढता जा रहा है। इससे आजिज लोग अवसाद के शिकार होकर आत्महत्या का कदम उठाने लगें हैं। इसकी संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। लोगों का कहना है कि सबसे जयादा बुजुर्ग पीड़ित हो रहे हैं।

बुजुर्गो के साथ दुर्व्यवहार से चिंतित होकर गाइड समाज कल्याण सस्थांन ने निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 18001800060 शुरु किया है। डॉ इंदु सुभाष ने प्रेस वार्ता करके बताया कि वृद्धाश्रमों में रहने बालो की स्थिति दयनीय है । बुजुर्गो की सहायता के लिए परामर्श सुविधा है। समस्याओं के शिकार लोगों के निदान के लिए साप्ताहिक बेठक वृद्धाश्रमों व ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ निदान शिविरो का आयोजन किया जाता है, जिससे बुजुर्गों को अवसाद से निकाला जा सके।

error: Content is protected !!