नई दिल्ली । टेरर फंडिंग केस में 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक 6 नेताओं को श्रीनगर से और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिन नेताओं को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया है अब इन्हें आगे की जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
जिन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें हुर्रियत चेयरमेन सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह, बिट्टा कराटे, नईम खान, अयाज अकबर, पीर सेफुल्ला, मेराजुद्दीन कलवल और शाहिद उल इस्लाम शामिल हैं. बिट्टा कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है।

इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान से फंड लिया फिर इस फंड का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों और पत्थरबाजी की घटनाओं में किया। इससे पहले एनआईए ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 7 जगहों पर छापेमारी की थी। पाकिस्तानी समूहों की तरफ से टेरर फंडिंग के मामले में की गई इस छापेमारी में कई दस्तावेज और विदेशी मुद्रा जब्त की गई थी।

error: Content is protected !!