मेधावियों का सम्मानबरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने रविवार को 14वें चित्रांश मेधावी छात्र अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में 80 प्रतिशत से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 145 छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप मैडल पहनाकर एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक डा. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि एएनए कालेज के चेयरमैन संजय आनन्द रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए डा. अरुण कुमार ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में योगदान स्वरूप एक पेड़ लगाने की अपील की। संजय आनन्द ने एएनए कालेज में बीटेक और एमबीए में प्रवेश लेने पर चित्रांश परिवारों के बच्चों के लिए फीस में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की।

इसके अलावा मंडल अध्यक्ष गोविंद सक्सेना, जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राखी गौड़, स्मृति एवं शरद गौतम, डी0के0 सक्सेना, पंकज सक्सेना, अनूप सक्सेना, रवि जौहरी, रिंकेश सौरखिया, रवि सक्सेना, मनोज सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, पूनम सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, आनन्द सक्सेना, अनिल सक्सेना, आयुष सक्सेना, आलोक सक्सेना, बलवीर सहाय आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!