नई दिल्ली। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) बाजार में आया उबाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है जहां पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार (27 मई) को भी पेट्रोल की कीमतों में 10 से 11 पैसे तक की वृद्धि हुई हालांकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 71.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 66.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 74.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 70.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 76.71 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 77.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित नोएडी में सोमवार को पेट्रोल 71.37 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 71.89 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 65.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियां काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें टैक्स कम होने की वजह से अन्य महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले कम हैं।