कारगिल विजय दिवस बरेली। कारगिल विजय दिवस की 18वीं सालगिरह मनाने और युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 जुलाई सेना द्वारा गरुड़ डिवीजन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा।

सैन्य अधिकारियों के अनुसार युवाओं में देशप्रेम का जज्बा और जोश भरने के लिए सेना के शस्त्रों और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा हैलीकॉप्टर उड़ान, घुड़सवारी करतब और मिलिट्री बैंड भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही आपदा प्रबंधन, परमाणु युद्ध और रासायनिक युद्ध के दौरान सेना की भूमिका के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर भारत एरिया हेडक्वार्टर के चीफ ऑफ स्टाफ आरके भारद्वाज करेंगे। गरुड़ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कबींद्र सिंह, एसएम भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर करीब २००० नौजवान, छात्र आदि उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे उद्घाटन समारोह के बाद 11.30-11.45 बजे हेलीकॉप्टर एयर शो, 11.45-11.59 बजे तक हॉर्स शो आयोजित होगा। इसके बाद बजे तक बैंड कन्सर्ट और अंत में 12.15 बजे पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण स्टॉल जो प्रदर्शित होंगे – स्मॉल आर्म्स, ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट्स, इलेक्टिकल मैकेनिकल इंजीनियर इक्विपमेंट्स, ऑर्टिलरी गन्स, सिग्नल इक्विपमेंट्स, फील्ड पोस्ट ऑफिस स्टॉल, विभिन्न युद्धों और गैलेंट्री अवार्ड विजेताओं के फोटो की प्रदर्शनी, स्वच्छ भारत अभियान, इंजीनियर्स प्लांट इक्विपमेंट, फील्ड हॉस्पिटल स्टाफ, सेल्फी स्टेंड आदि।

error: Content is protected !!