बरेली। जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर, फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने प्रसिद्ध मूर्तिकार अनंत मिश्रा के एक दुर्लभ इंस्टालेशन को प्रदर्शित किया है। ‘द व्हील ऑफ सोल्जर’ शीर्षक वाले इस डिसप्ले में मूर्तिकार ने कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के अविस्मरणीय बलिदान को प्रदर्शित किया है।
सैनिकों को विशेष श्रद्धांजलि के रूप में, मूर्तिकारों ने अपनी कृतियों को उनके जीवन को समर्पित किया है। इस आर्ट इंस्टालेशन में एक पहिये को दर्शाया है जो हमारे उन सैनिकों के द्वारा सीमाओं पर लगातार चौबीसों घंटे निगरानी का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए दिन- रात अथक काम करते रहते हैं।
इस अवसर पर फीनिक्स के महाप्रबंधक संजीव सरीन ने कहा- ‘‘इस अनूठे स्मृति समारोह के साथ, फीनिक्स यूनाइटेड मॉल कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता है। हमने सभी लखनऊ वासियों को हमारे साथ इस दुर्लभ क्षण को साझा करने और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। हम सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद, अपनेे युवा आगंतुकों को इस विशेष अवसर पर कुछ बहुत ही आकर्षक गतिविधियों में भी शामिल होने का मौका देंगे।’’