श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना 62 राष्ट्रीय रायफल्स के काफिले पर  आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए हैं।यह हमला उस वक्त किया जब पुलिस और सेना के जवान एक सर्च ऑपरेशन से वापस अपने कैम्प की ओर लौट रहे थे। सेना इलाके को चारों तरफ से घेरकर जवाबी कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार (26 जुलाई) को आतंकवादियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल गौहर अहमद तांत्रे को यारीपोरा इलाके में निशाना बनाया गया।उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ तैनात थे।

error: Content is protected !!