ट्रांसपोर्ट नगर Bareilly
ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण करते डीएम Bareilly और उपाध्यक्ष BDA।

बरेली। जिलाधिकारी आर0 विक्रम सिंह ने ट्रासंपोर्टनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से वार्ता की तथा ट्रकों को ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा करने को कहा। उन्होंने नक्शा भी देखा। निरीक्षण के दौरान टूटी हुई सड़कों तथा शौचालय के खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। बरेली। जिलाधिकारी आर0 विक्रम सिंह ने ट्रासंपोर्टनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से वार्ता की तथा ट्रकों को ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा करने को कहा। उन्होंने नक्शा भी देखा। निरीक्षण के दौरान टूटी हुई सड़कों तथा शौचालय के खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

 ट्रांसपोर्ट नगर Bareilly
ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण करते डीएम Bareilly और उपाध्यक्ष BDA।

जिलाधिकारी को मिसि़्त्रयों ने बताया कि उन्हें प्लाट नहीं मिल रहे हैं, पानी की टंकी में पानी नहीं आता है तथा बैंक भी नहीं है। इस पर वीसी बीडीए ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ट्रांसपोर्ट नगर में 156 छोटे प्लाट हैं जबकि 200 से अधिक मिस्त्री हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लॉटरी के माध्यम से प्लाट आबंटित किये जायें।

वीसी बीडीए ने जिलाधिकारी को बताया कि किसी भी आबंटी ने पानी का कनेक्शन नहीं लिया है। ट्रासंपोर्ट नगर में बैंक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने व्यवस्था दी कि आवश्यकता के अनुरूप बैंक खोला जायेगा। निरीक्षक के समय जिलाधिकारी के साथ वीसी बीडीए, अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी सिटी, उपजिलाधिकारी सदर तथा अधिशासी अभियंता आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!