बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) में सुरक्षा प्रभारी को हटाने और वसूली बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर रैपिड रिएक्शन फोर्स (RAF) ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयीं। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं की कुलपति से गर्मागर्मी भी हुई।

बता दें कि गुरुवार को विधार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डा.अतुल भारद्वाज विश्वविद्यालय परिसर में अपनी बाइक खडी कर रहे थे। इसी दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनसे बाइक खड़ी करने का किराया वसूला लेकिन न तो टोकिन दिया और न ही कोई पर्ची। जब उन्होंने गार्ड से स्टैण्ड का टोकिन देने को कहा तो उनके साथ अभ्रदता की गई। तभी मौके पर पहुंचे कुछ छात्रों ने दोनो पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामले को रफा दफा करा दिया।

महानगर अध्यक्ष ने मामले की शिकायत कुलसचिव और कुलपति से करते हुए दोषी सुरक्षा गार्ड पर कार्रवाई और सुरक्षा प्रभारी को हटाने की मांग की। इस दौरान उनकी कुलसचिव और सुरक्षा प्रभारी से गर्मागर्मी भी हुई थी। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्रवाई के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि कार्रवाई नही हुई तो वह धरना प्रदर्शन व तालावंदी करेंगे।

इसी क्रम में शुक्रवार कोएबीवीपी के संगठन मंत्री राहुल चौहान, संयोजक अवनीश चौबे के नेतृत्व में करीब बड़ी संख्या में विधार्थी परिषद कार्यकर्ता तालाबंदी करने के इरादे से विश्वविघालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले से ही थी। उसने मौके पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स बुला ली थी। जैसे ही कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय के बाहर पहुंचे और उन्होंने अन्दर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की हो गई।

इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने सादी वर्दी में तैनात एलआईयू के एक इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद ही छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया। रैपिड एक्शन फोर्स ने बिना कुछ सोच समझे छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें कई छात्र-छात्राओं को चोटें आई। छात्रनेताओं का आरोप है कि कुलपति का इशारा पाकर ही आरआरएफ लाठियां बरसाने लगी। लाठीचार्ज होते ही छात्रनेताओं में भगदड़ मच गई। फोर्स ने उन्हें कैंपस के बाहर तक खदेड़ दिया।

लाठीचार्ज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता हर्ष अग्रवाल, प्रशांत देवल, आशीष भट्ट, सुरजीत, हिमांशु पांडेय, आशीष हिन्दू, अवनीश पाठक, अभिषेक भारद्वाज, निशांत यादव, सूरज मिश्र आदि को चोटें आई हैं। पुलिस ने इनका मेडिकल कराकर स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने उपद्रव कर रहे परिषद के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!