बरेली। सोमवार को हजारो कांवड़िये भोले बाबा का जलाभिषेक करने को सड़को से गुजरेगें,इससे स्कूलो बच्चों को आने जाने में परेशानी होगी, कांवड़ियो को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति से बचने को सेंट मारिया गौरिटी गर्ल्स इंटर कालेज समेत अंग्रेजी मीडियम के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
शिव भक्तो की भीड़ की वजह से प्रशासन रूट डार्यवर्जन भी करेगें इससे स्कूल बच्चों को गुजरने में जगह जगह दिक्कत होगी। ऐसे में जीआरएम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीबीएल, पद्मावती एकेडमी, बिशप कोनरांड, हार्टमैन कालेज, सेक्रेड हार्ट, आल्मा मातेर, विघा भवन, राधा माधव स्कूल, माधवराव सिंधिया सहित कई स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है।