डीएम से मिले अधिवक्ताबरेली। कचहरी परिसर में गंदगी और आवश्यक सुविधाओं की कमी झेल रहे अधिवक्ता सोमवार को जिलाधिकारी से मिले और उन्हें समस्याओं की जानकारी दी। मांग की कि नगर निगम अफसर सुन नहीं रहे हैं, डीएम साहब वकीलों को गंदगी से निजात दिलाइये। यहां गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जहां स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जितने संजीदा हैं बरेली नगर निगम के अफसर उतने ही कानों में तेल डाले बैठे हैं।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धनश्याम शर्मा के नेतृत्व में शहर के अधिवक्ता आज दोपहर जिलाधिकारी आर. विक्रम सिंह से मिलने पहुंचे। इन्होंने डीएम को कचहरी में व्याप्त तमाम समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि कचहरी में हजारों अधिवक्ता दिनभर रहते हैं। हजारों लोग वहां अपने मुकदमों के सम्बंध में रोजाना आते हैं। कचहरी परिसर में गंदगी का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है। कोई सुलभ शौचालय वहां नहीं है। यूरेनल्स की भी खासी कमी है।

ऐसे में वकीलो और उनके मुवक्किलों को गंदगी में ही जाना होता है। अधिवक्ताओं का कहना था कि बार-बार मांग करने के बावजूद नगर निगम अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। न तो उन्होंने सुलभ शौचालय बनाने की ओर कोई प्रयास किया और न ही सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान दिया। इन सभी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया जल्दी ही ये कार्य कराये जायेंगे।

 

error: Content is protected !!