नयी दिल्ली ।आज आईजी जम्मू-कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि आतंकवादी अबु दुजाना मारा गया सुरक्षाबलों को सोमवार रात अबु दुजाना और उसके स्थानीय सहयोगी आरिफ लिलहारी के पुलवामा स्थित हकरीपुरा इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी ।इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया और इलाके की तलाशी लेनी शुरू कर दी । छिपे हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों को शव बरामद कर लिए गए हैं ।
आईजी जम्मू-कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि हमारी चेतावनी और रिक्वेस्ट के बावजूद लोग एनकाउंटर में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते रहे जिस कारण कुछ लोग घायल या मारे गए । खान ने कहा कि पथराव हो या न हो, बाधा आए या न आए, हमारे ऑपरेशंस चलते रहेंगे ।
Stone pelting or no pelting, disruptions or no disruptions, our operations will continue: Munir Khan,IG Police #AbuDujana pic.twitter.com/vsPeZuDkQ8
— ANI (@ANI) August 1, 2017
एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान के जारी होने के दौरान 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाए. उन्होंने कहा कि पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े, पैलेट दागे और कई राउंड गोलियां चलाईं ।
अय्याशियां कर रहा था दुजाना
जीओसी 15 कॉरप्स जे संधू ने बताया कि अबु दुजाना A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी था ।संधू ने कहा कि दुजाना ज्यादा हमलों में शरीक नहीं था, वह यहां सिर्फ अय्याशियां कर रहा था ।इस मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर में आज के लिए स्कूल और कॉलेज बंद दिए गए हैं साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सर्विस भी ब्लॉक कर दी गई हैं ।
He was not really involved in many attacks, vo yahan aiyyashi kar raha tha bas, was a nuisance: J Sandhu,GOC 15 Corps #AbuDujana pic.twitter.com/VeWzxzwtV5
— ANI (@ANI) August 1, 2017
भारतीय सेना ने कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ अभियान चलाया है ।इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है ।जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन उन्हें ढेर किया जा रहा है ।अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 100 आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है ।दो दिन पहले पुलवामा के तहाब इलाके में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में हिज्बुल के दो आतंकी ढेर हो गए थे ।