हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार के एक स्कूल में बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। यहां स्कूल में महिला टीचर पर आारोप है कि उसे छठी क्लास की तीन छात्राओं के नंबर कम आने पर कपड़े उतरवा दिये।
इस मामले में एक पीड़ित छात्र ने बताया है कि उसे अंग्रेजी में डेढ़ नंबर मिला था, जिसके बाद टीचर ने इस छात्रा को पीटा और जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो टीचर ने छात्रा की और पिटाई की। छात्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में बताया कि हम किसी तरह टीचर से अपने छुड़ाकर प्रिंसिपल ऑफिस की तरफ भागे तो हमें रोक दिया गया, लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल का बयान पीड़ित छात्रा के बयान से पूरी तरह अलग है।
ये घटना हरिद्वार के जेपी इंटरनेशनल स्कूल की है। इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने टीचर द्वारा इस तरह के व्यवहार की पुष्टि की है। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की एक अन्य टीचर ने ऐसा करते हुए उस टीचर को देखा और इसकी जानकारी मुझे दी। उन्होंने कहा कि आरोपी स्कूल टीचर को टर्मिनेट कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने बताया कि हमने इस मामले में आरोपी टीचर की स्वीकृति ले ली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस तरह की हरकत के लिए वह स्वयं जिम्मेदार है और स्कूल प्रशासन का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।
उधर इस मामले में हरिद्वार (ग्रामीण) के एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।