बरेली से रवाना हुए आजमीन-ए-हज,बरेली। पवित्र हज यात्रा के लिए रविवार को बरेली से 187 हाजियों का जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे में आज़मीन-ए-हज को रवाना करने उनके परिजन और अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोग एक दूसरे को मिलकर मुबारकबाद दे रहे थे। इस मौके पर फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी के बानी हाजी डॉ. कमाल मियॉ नियाज़ी ने हज को जा रहे तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। सभी ने आजमीनों से खाना-ए-काबा पहुँचने पर सभी के दुआ करने की अपील की। कहा कि वह अल्लाह का घर है वहां हर एक इबादत की लाखो नेकियाँ मिलती है।

हज यात्रा पर जाने वालो में डॉ0 फहीम उद्दीन, वाहिद, नुशरत, महेंदी हसन, वाहिद, नवाब मियां, फरहाना बी, मो0 अज़ीम, मो0 हुनैल हसन, मो0 अनीस, नसीमा बानो, मो0 इकराम, हलीम, मो0 मोबिन कुरैशी,  मो0 शकिल खान, अफरोज़ अहमद, चाँद मोहम्मद, तारा बी, चौधरी जुम्मन बख्श, अमीना, रफीक, मो0 साजिद, मो0 कमर, नूर मोहम्मद, फरज़ाना, नूर अहमद, शबाना, मुनिसा, कर्नल फारूख खां, मो0 सुहैल कुरैशी, चन्दा बी आदि बड़ी तादाद में हाजियां का जत्था  रवाना हुआ।

इन सभी को फूल मालाओं से लादकर इनके पजिन और मित्रों ने विदा किया। इस मौके पर इनका स्वागत करने वालों में जै़न मियॉ नियाज़ी, मुत्तकी नियाज़ी, हसीन नियाज़ी, सय्यद मोहसिन आलम, सय्यद मुनाज़िर अली नियाज़ी, नदीम नियाज़ी, शारिक नियाज़ी, धर्मेन्द्र इन्द्रजीत सिंह डैनी, राशिद नियाज़ी, यामीन नियाज़ी, इन्तेजार नियाज़ी, आज़म कुरैशी, वसीम नियाज़ी, आफताब नियाज़ी, मुस्लिम नियाज़ी, अबरेज़ खान एडवोकेट, डॉ0 नवाब नियाज़ी, हाफिज़ साजिद नियाज़ी, जमील ठेकेदार, सूफी नसीम-उर-रहमान नियाज़ी के साथ ही आज़मीन-ए-हज के परिजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।

error: Content is protected !!