मुंबई।94 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को हफ्ते भर बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अभिनेता दिलीप कुमार को बुधवार को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में लाए जाने के बाद उनके कई टेस्ट कराए गए थे।दिलीप कुमार का यहां किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा था।
दिलीप कुमार गुलाबी रंग की शर्ट में अस्पताल से बाहर व्हील चेयर पर आते देखे गए। उनके साथ उनकी पत्नी व पूर्व अभिनेत्री सायरा बानू भी थीं।सायरा प्रिटेंड लाल रंग का सूट व सिर पर दुपट्टा पहने हुए थीं।अस्पताल छोड़ने से पहले सायरा बानू ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, “अल्लाह की दुआ से दिलीप साहब लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन गोखले, डॉ अरुण शाह की निगरानी व पारिवारिक फिजीशियन डॉ. आर.सी. शर्मा की देखरेख में रहे। डॉ एस. गोखले के साथ डॉ. एस. डी. बपत ने भी उनकी देखरेख की। इन विशेषज्ञों के दल ने साहब को आज घर ले जाने की इजाजत दे दी।”

बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार को पिछले कुछ सालों में इस अस्पताल में कई बार भर्ती कराया जा चुका है।गत दिसंबर में अभिनेता के दाएं पैर में सूजन और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

error: Content is protected !!