बरेली। विकास भवन के जिला विकास कार्यालय में रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे से एक क्लर्क ने बिल पास कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांग लिया। सुविधा शुल्क न देने पर बाबू ने डाटा फीडिंग में लेटलतीफी कर दी। इस पर रिटायर्ड कर्मी के बेटे और बाबू से गरमा-गरमी हो गयी। मामला तूल पकड़ता देखकर अन्य कर्मचारियों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
भोजीपुरा ब्लाक में नईम सिद्दीकी कार्यरत थे। कुछ महीने पहले वह रिटायर्ड हो गये। पेंशन संबंधी डाटा अभी तक कर्मचारियों ने फीड नहीं किया है। कई बार चक्कर लगाने के बाद आज फिर उनका बेटा रहमान जिला विकास कार्यालय में संबंधित बाबू के पास गया। उसने डाटा फीडिंग और बिल पास होने की बात कही। बाबू ने उसको टहलाने की कोशिश की, जिस पर रहमान भड़क गया। इस पर दोनो में गहमागहमी होने लगी। रहमान का आरोप है कि बाबू ने डाटा फीडिंग के नाम पर उससे दो हजार रुपये की मांग की थी। बाबू का कहना है उसने कोई पैसा नहीं मांगा है। हंगामा होते देखकर अन्य कर्मचारी अपनी सीट छोड़कर आ गये और मामला शान्त करा दिया।