भाजपाईयों ने निकाला मशाल जुलूसबरेली। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर आयोजनों की श्रृंखला में क्रान्ति दिवस पर गंगाचरण अस्पताल में भाजपाईयों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें जनपद को जल्द ओडीएफ धोषित करना है, इससे बरेली प्रदेश में अव्वल नम्बर पर आ जायेगा। पूरे प्रदेश में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बरेली जिले में सैकड़ो भाजपाईयों ने रक्तदान किया । इस शिविर का संयोजन गंगाचरण अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने किया था। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा के साथ सभी जाति व धर्म के लोग जुड़ रहे हैं। अपराध पर नियंत्रण रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अगर कोई विधायक किसी अपराधी को थाने से छुड़ाता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी विधायक पर कार्रवाई होगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, विधायक पप्पू भरतौल, डा.अरूण कुमार, गुलशन आनन्द, केसर सिंह गंगवार, देवेंद्र जोशी, राजकुमार गुप्ता, पूरनलाल लोधी, सुशील कुमार, राज बहादुर, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया के नेतृत्व में शहर में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस कुतुबखाना से शुरू होकर कोतवाली, नावल्टी चौराहे से होता पटेल चौक पर सम्पन्न हुआ। इसमें प्रतेश पाण्डे, संजीव सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!