लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार अपने इस प्रथम स्वतंत्रता दिवस को पूरी धूमधाम से मनाना चाहती है। हर ओर तिरंगा फहरे इसके लिए सूबे सभी मदरसों को भी 15 अगस्त को तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आदेश दिया गया है।
सरकार की तरफ से दिए गए आदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके मदरसों में हर हाल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों करने का भी जिक्र किया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड की तरफ से 3 अगस्त को हर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को एक लिखित पत्र के माध्यम से आदेश दिया गया है।
मदरसा परिषद बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि 15 अगस्त पर सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा पत्र में सबसे नीचे अलग से लिखा गया है कि ऊपर बताये गये सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने होंगे।