श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय बरेली बरेली। श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने मरीजों के लिए खास बनाते हुए कई आफर्स निकाले हैं। चिकित्सालय के मार्केटिंग प्रबंधक बरेली श्री कुमार ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में किसी भी मरीज की जांच पूर्णतयः मुफ्त की जा रही है।

इसके अलावा चश्मे पर 50 प्रतिशत की छूट घोषणा अस्पताल प्रबंधन ने की है। साथ ही चश्मे हटाने का लेसिक लेजर ऑपरेशन भी मात्र तेरह हजार रुपये में किया जा रहा है। श्री कुमार के अनुसार यह ऑफर 12 से 16 अगस्त के लिए है।

error: Content is protected !!