सपा नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च,बरेली। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी से मृत बच्चों को कैण्डिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बरेली के सपा नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर सम्वेदनहीन होने का आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता रविवार शाम अम्बेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां इन्हें सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाये। शुभलेश ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह सम्वेदनहीन है। दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने बीआरडी कॉलेज का निरीक्षण किया था। इसके बावजूद ऐसी घटना बेहद चिन्ता की बात है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का बयान कि अगस्त में मौतें होती ही हैं, बेहद निन्दनीय है। श्री यादव ने स्वास्थ्य मंत्र सिद्धार्थ नाथ सिंह से नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफे की मांग की।

पार्टी जिला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने भी विचार व्यक्त किये। कहा सरकार इतने अल्प समय में ही विश्वास खो चुकी है। आम आदमी पूरी तरह परेशान है। इसका जवाब 2019 में भाजपा को मिल जाएगा। इसके बाद ये लोग हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए कोतवाली पहुंचे। वहां से नावल्टी चौराहा होते हुए पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा के पास मोमबत्तियां लगाकर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा नेताओं ने निकाला कैंडल मार्चइस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र यादव, जिला सचिव प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता हैदर अली, गुरू प्रसाद काले, युवजनसभा के जिलाअध्यक्ष वैभव गंगवार, दीपक शर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, राधा सोमवंशी, लल्लू सिंह यादव, सुनील यादव, नरेन्द्र राणा, डॉ0 इन्द्र पाल सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज, भारती चौहान, लकी मैसी, अक्षित यादव, स्वाती शर्मा, शारिक कुरैशी, इमरान खांन, दानिश खांन, गौरव जयसवाल, मो0 शाहिद, असलम खांन, उवैस खांन, इरशाद, सुभाष यादव, जोगेन्द्र सिंह, हर्ष सोमवंशी, तिलक सिंह, लोकेश यादव, कमल विज्ञान, अनिरूद्ध, अंकित यादव, भूपेन्द्र यादव, गौरव यादव, हसमुद्दीन अंसारी, अनिल पाल, आहिद हकीम, मुन्ना, इरशाद अंसारी, सोनू रस्तोगी, चन्दू यादव, अनमोल तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!