जिला एकीकरण समिति की बैठकबरेली। विकास भवन सभाकक्ष में जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीओ सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि ये समिति साकरात्मक सोच एवं राष्ट्रीय एकता को साथ लेकर चलती है। इस समिति में माह वार कार्यक्रम के लिए एक छोटी सी कमेटी बनायी जाये। सभी थानों में पीस कमेटी के रजिस्टर के साथ एकीकरण समिति रजिस्टर हो जिसमें समिति के सभी सदस्यों का नाम व नम्बर हो।

एकीकरण समिति का मुख्य उद्देश्य दिल में बनी हुई दूरियों को दूर करना एवं आपस में एक दूसरे के प्रति भाई-चारा उत्पन्न करना है। हिन्दू मुस्लिम भाइयों में जब तक एकता का भाव उत्पन्न नहीं होगी तब तक हमारा एवं जिले का विकास नहीं होगा। एकीकरण को केवल उसके नाम से नही उसके काम से जाना जाता हैं। अफवाहों की वजह से दंगा-फसाद की सम्भावना बनती हैं। उस समय एकीकरण की महत्तता बहुत बढ़ जाती हैं।

विधायक बिथरी चैनपुर राजेश मिश्र ने कहा कि देश के हर नागरिक का राष्ट्रीय एकता व विकास में अहम भूमिका होती हैं। राजनेता, सामाजिक व्यक्ति, आम व्यक्ति जिसने भी अच्छा काम किया उसका बड़ा नाम हुआ है।

error: Content is protected !!