maheshwari yuva manchबरेली। जिला माहेश्वरी युवा मंच के पदाधिकारियों ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू से भेंट की। इन लोगों ने उन्हें बरेली में माहेश्वरी युवाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बता दें कि श्री जाजू यहां आईवीआरआई सभागार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रान्तीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आये थे।

माहेश्वरी युवा मंच के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने उपाध्यक्ष दर्पण मालपानी और अंकुर माहेश्वरी के नेतृत्व में महासम्मेलन की बैठक में भाग लिया। इसके बाद श्री जाजू से भेंट की।

इस प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री कुमार गौरव माहेश्वरी, तरुण माहेश्वरी, अंकुर, रुबल, अर्पित माहेश्वरी, संकेत, शुभम, विनय माहेश्वरी और सचिन माहेश्वरी शामिल रहे।

error: Content is protected !!