बरेली कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षाबरेली। सचिव नोडल अधिकारी सुधीर कुमार दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले अफसरों के साथ विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस एवं अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं एवं मॉग आधारित लम्बित आवेदनों को डी0एम0 स्वयं देखे। जन शिकायतो एवं समस्याओं का निस्तारण तुरन्त हो।

स्वास्थ विभाग की समीक्षा में बताया गया कि हर ब्लाक स्तर पर चौबीस घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें डाक्टर रहते हैं। स्वाइन फ्लू का गत दिवस एक केस पाजीटिव पाया गया जिसका इजाल किया जा रहा हैं। समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण की छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटा तैयार किये जा चुके हैं। अनालाइन द्वारा छात्रवत्ति सीधे छात्र के खातों में भेजी जायेगी।

बैठक में विभिन्न प्रकार की पेंशन की उपलब्धता, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की प्रगति, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण विद्युतीकरण एवं विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति, पोषण मिशन योजना, किसान ऋण मोचन योजना, सडकों के गड्डा मुक्ति की स्थिति, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। शहर में निर्माणाधीन श्यामगंज ओवर ब्रिज, आई0वी0आर0आई0 ओवर ब्रिज, लालफाटक के ओवर ब्रिज की प्रगति व उनके वजट की समीक्षा की।

सचिव श्री दीक्षित ने कहा कि विभागों के उच्च जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं कार्यो का मौके पर जाकर गुणवत्ता व कार्य की प्रगति का सत्यापन करें। हर कार्य में पारदर्शिता अधिक से अधिक रखें। आम जनता को भी बतायें कि उनके क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है इसकी गुणवत्ता व मानक यह हैं। इतनी धनराशि से कार्य हो रहा है इससे ठेकेदार, विचौलिया, दलालों की गड़बड़ी से निजात होगी। आमजन को योजना की पूरी जानकारी दें। बैठक में डीएम आर. विक्रम सिंह, सीडीओ सत्येद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!