Amit Shahदिल्ली। मिशन-2019 को लेकर बीजेपी में अभी से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन-2019 को लेकर पहली बैठक की है। बैठक में अमित शाह ने मिशन-2019 के लिए 360 से ज़्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

आपको बता दें कि इस बैठक की जानकारी किसी को नहीं थी। बीजेपी ने मिशन-2019 के लिए सिर्फ अपने लिए 360+ का आंकड़ा रखा है। इस बैठक में 9 मंत्रियो सहित बीजेपी के 30 से ज़्यादा पदाधिकारी शामिल हुए। अमित शाह ने 150 ऐसी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा, जो बीजेपी पिछले चुनाव में जीत नहीं पायी थी।

अमित शाह का मानना है कि हिन्दी भाषी क्षेत्रों में बीजेपी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर चुकी है। अब 2014 में जिन जगहों पर बीजेपी जीत नहीं दर्ज कर पायी है, उन जगहों पर इस बार पूरा फोकस है। अमित शाह हर 4 महीने में सर्वे करा रहे हैं। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों पर विशेष फोकस रहेगा। एक वरिष्ठ नेता को 4 से 5 सीटों को जीतने का जिम्मा दिया गया है।

error: Content is protected !!