Irom Sharmila-Desmond Coutinhoदिल्ली। मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने गुरुवार को लंबे समय से उनके साथी रहे डेसमंड क्यूटिनहो से शादी कर ली। ब्रिटिश नागरिक डेसमंड और इरोम की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत तमिलनाडु के कोडाईकनाल के सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में दर्ज हुई।

सब-रजिस्ट्रार राधाकृष्णन की मौजूदगी में डेसमंड ने इरोम को अंगूठी पहनाई। शादी बिल्कुल सादे तरीके से संपन्न हुई, जिसमें इरोम और डेसमंड के परिवारवाले भी शामिल नहीं थे।

इससे पहले दोनों हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी को रजिस्टर करा चुके हैं। दोनों से इस शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भी दर्ज कराने को कहा गया था, क्योंकि यह एक अंतरजातीय विवाह था।

शादी के बाद शर्मिला ने मीडिया को बताया कि कोडाईकनाल एक शांतिपूर्ण जगह है और यहां आकर उनकी शांति की तलाश पूरी हो गयी। शादी के बाद भी वह कोडाईकनाल के पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोगों के पक्ष में आवाज उठाती रहेंगी।

कोडाईकनाल के स्थानीय कार्यकर्ता वी. महेंद्रन ने इस शादी का विरोध किया था। उनका कहना था कि अगर दोनों लोग यहां रहते हैं तो पिछड़ी जाति के लोगों को कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सब-रजिस्ट्रार ने इस विरोध को खारिज कर दिया। इरोम और डेसमंड ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 12 जुलाई को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन दायर की थी।

error: Content is protected !!