Love-Jihadतिरुवनंतपुरम। एनआईए सूत्रों के मुताबिक केरल लव जिहाद मामले में जांच एजेंसी को बड़ी लीड मिली है। एनआईए को लव जिहाद करने वाले सिंडिकेट का पता चला है। अब एनआईए जल्द ही इस मामले पर केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू करेगा।

सूत्र बताते हैं कि एनआईए ने ऐसे 12 लोगों के सिंडिकेट की पहचान की है, जो केरल में बड़े पैमाने पर गैर-मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन करने में शामिल है। यह भी बताया जा रहा है कि सिंडिकेट में शामिल ज्यादातर लोग ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के सदस्य हैं।

सिंडिकेट में शामिल लोग गैर-मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करते हैं। धर्म परिवर्तन के बाद उनकी शादियां कराई जाती हैं। केरल के चेरानी में एक ऐसी संस्था की पहचान हुई है, जो गैर-मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन कराने में शामिल है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक पिछले साल हुए ऐसे ही लव जिहाद के मामले की जांच में भी इन्हीं 12 लोगों के सिंडिकेट का नाम सामने आया था, जिसके आधार पर पिछले साल एनआईए ने शुरुआजी जांच (PE) रजिस्टर की थी।

आपको बता दें कि इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने 25 मई को 24 साल की हिंदू महिला हादिया की शादी को रद्द कर दिया था। महिला ने मुस्लिम व्यक्ति से दिसंबर 2016 में शादी की थी, जिसके बाद महिला ने शादी के लिए इस्लाम स्वीकार किया था। अदालत ने महिला हादिया को माता-पिता के पास रखने का निर्देश दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने 2016 में केरल में एक हिंदू लड़की के धर्मांतरण और शादी की जांच एनआईए से कराने का आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.वी. रवीन्द्रन जांच की निगरानी करेंगे।

error: Content is protected !!