दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘इंफोसिस के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में डॉ. विशाल सिक्का का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव स्वीकार कर लिया।’
सिक्का को इंफोसिस का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है।