इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले कैलाश चौधरी नाम के एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कैलाश को परिजन गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
युवक के परिजनों की मानें तो सोनकच्छ विधायक राजेन्द्र वर्मा के भाई हैप्पी वर्मा से परेशान होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू की है। मीडिया के सामने पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आई।
बाणगंगा में रहने वाले कैलाश चौधरी के परिजनों की मानें तो कैलाश चौधरी ने सोनकच्छ विधायक के भाई हैप्पी वर्मा से प्रताड़ित होकर जहर खाया है। कैलाश चौधरी के भाई गणेश चौधरी का कहना है कि उसके भाई को हैप्पी वर्मा ने प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, उसके भतीजे के खिलाफ झूठी शिकायत कर उसे जेल भेज दिया गया।
इसके बाद उसने लोगों के साथ रात को उसके घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल बाणगंगा पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।