बरेली। जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड ब्रांच पर सत्र 2017-18 के लिए विद्यालयीय संसद (छात्र संसद) का गठन किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने स्कूल पार्लियामेंट के सदस्यों को बैज लगाकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कैंपस में अनुशासन बनाये रखना केवल शिक्षकों की ज़िम्मेदारी नहीं है बल्कि विद्यार्थियों की भी सहभागिता इसमें आवश्यक है और इस संदर्भ में विद्यालयी संसद के सदस्यों की भूमिका और बढ़ जाती है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शील सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के दौरान समस्त शिक्षाकवृन्द एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।