बरेली :शहर की सबसे सुरक्षित पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में सोमवार रात एक महिला दरोगा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कातिल ने उसके सिर को किसी भारी चीज से कुचल डाला। सिर से खून फर्श तक सूख कर चिपक गया। दरोगा का शव गेस्ट रूम में पड़ा मिला। डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है। देर रात तक पुलिस लाइन में खलबली मची रही।

अमरोहा में डिडौली थाने की रामनगर की रहने वाली रीना अपने 15 वर्षीय बेटे यूसुफ कृष्ण के साथ पुलिस लाइन के ट्रांजिट हास्टल के क्वार्टर में रह रहीं थीं। वे क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय में तैनात थी। तीन दिन पहले उनका बेटा परीक्षा के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है। सोमवार शाम कातिल ने उनके घर आकर हत्या कर दी। पड़ताल में पता चला है कि कातिल उनकी जान पहचान का रहा होगा जिसके लिए खाना भी बनाया गया जिसे दोनों ने खाया था। मंगलवार रात को हास्टल में रहने वाले दरोगा मनोज वर्मा अपने क्वार्टर में जा रहे थे। रात 11 बजे उन्होंने दरोगा रीना का आधा दरवाजा खुला पाया तो अंदर जाकर देखा जहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अफसरों को दी तो मौके पर डीआईजी राजेश पांडेय, एसएसपी मुनिराज समेत तमाम अफसर पहुंच गए। घटना को लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका का मोबाइल बंद है और मौके से गायब है। उनके पति सरनवीर पीएसी मुरादाबाद में तैनात हैं, उन्हें सूचना कर दी गई है।

By vandna

error: Content is protected !!