train accident in upलखनऊ। प्रदेश में एक और रेल हादस हो गया। आज बुधवार को औरय्या के पास अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गये। यह हादसा एक डम्पर के ट्रेन से टकरा जाने के कारण हुआ। टक्कर के बाद ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये।

रेलवे के डीजी पीआरो के अनिल सक्सेना के मुताबिक ट्रेन से एक डंपर की टक्कर हो गई थी जिसके बाद रेल की 10 बोगियां और इंजन पटरी से उतर गये। श्री सक्सेना के मुताबिक फिलहाल तक हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। मीडिया की खबरों के मुताबिक हादसे में 74 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बदले गये कई गाड़ियों के रूट

दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। राहत बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जानकारी दी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक डंपर कैफियत एक्सप्रेस से टकरा गया जिसके बाद रेल के डिब्बे पटरी से उतर गये। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं उन्हें पास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि वह खुद सारी स्थित पर नजर रखे हुए हैं। सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दे दिए हैं।

शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

बता दें कि शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु पर विपक्ष ने हमला किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की।

 

 

error: Content is protected !!