भमोरा (बरेली)। मनसिक तनाव के चलते शराब पीकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही यह सूचना उसके परिजन को मिली घर में कोहराम मच गया। भमोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
ग्राम बाकरगंज निवासी हरवीर पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 30 बर्ष घर से अपनी बाईक से देवचरा जाने की बात कहकर निकला था। देवचरा भटटी से शराब का पौवा खरीदने के बाद देवचरा से पडरी जाने वाले मार्ग पर रेलवे अण्डरपास के पास बाईक खडी कर शराब पी। उसके बाद कासगंज से बरेली जाने वाली पैसिंजर ट्रेन जो 2ः15 पर मकरन्द्रपुर रेलवे स्टेशन से छूटी थी, के आगे कूद गया।
इससे घटनास्थल पर ही हरवीर की मौत हो गई। सूचना पर पहुॅची भमोरा पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला हरवीर निवासी बाकरगंज का है। हरवीर के पिता विकलांग हैं। पुलिस ने शव पंचनामा भर पीएम को भेजा हरवीर अपने पीछे छोटा भाई समरपाल पत्नी शीला व दो लडके व एक लडकी छोड़ गया है। बताते हैं कि वह मानसिक तनाव में जी रहा था।