बरेली। समाजवादी पार्टी के नेता 05 सितम्बर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियों में जी जान से जुटे हैं। संजय कम्युनिटी हॉल में होने वाले इस आयोजन के लिए सोमवार को पार्टी कार्यालय पर एक सभा बुलायी गयी। सभा में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटीं। सभा में जिला महानगर के सभी पदाधिकारी पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि जैसे सदस्यता अभियान में बरेली के समाजवादियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बरेली को नं0-1 पर बनाये रखा वैसे ही इस जिला सम्मेलन में भी उसी उत्साह से सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी हिस्सा लेंगें और सम्मेलन को सफल बनायें। उन्होनें बताया कि सम्मेलन में आगामी निकाय चुनाव और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा होगी।
शुभलेश ने कहा कि पटना रैली से अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय राजनीति के मुख्य नेता बनकर उभरे हैं। जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है, इसलिए सम्मेलन को सफल बनाकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ का पर्दा फाश करना है। उन्होंने सभी से मेहनत से जुट जाने का आवाहन किया।
महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, भोजीपुरा विधान सभा के पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक अता उर रहमान, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिला महासचिव प्रमोद विष्ट, जिला सचिव प्रमोद यादव ने विचार व्यक्त किये।
सभा में चौधरी धर्म पाल सिंह, जिला प्रवक्ता हैदर अली, गुरू प्रसाद काले, आंवला चेयरमैन सय्यद आबिद अली, वैभव गंगवार, सुनील यादव, मोहित भारद्वाज, फईम हैदर, भारती चौहान, राधा सोमवंशी, फरीदा सुल्तान, ओम प्रकाश यादव, सुरेश गंगवार, तनवीरूल इस्लाम, अवनीश तिवारी, शिव चरन कश्यप, हरि शंकर यादव, लक्की मैसी, राजेश अग्रवाल, नसीम अख्तर, साधना मिश्रा, सर्वेश सैनी, कमलेश भटनागर, शमीम खां सुल्तानी, डॉ0 इन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।