कन्डक्टर भर्ती में गडबड़ी की जांच को पहुंची टीमबरेली। रोडवेज संविदा परिचालकों की मार्च 2017 में हुई भर्ती की जांच परिवहन निगम ने शुरू कर दी है। मामले की जांच को परिवहन निगम मुख्यालय से दो सदस्यीय टीम ने यहां पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक से पूछताछ की और भर्ती प्रक्रिया के कागजात आदि भी देखे।

बता दें कि इस मामले में परिवहन मंत्री से शिकायत की गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि अचांर संहिता के चलते गुपचुप तरीके से 120 संविदा परिचालकों की भर्ती की सूची 10 मार्च 2017 का जारी कर दी गई। जबकि अंचार संहिता 16 मार्च को समाप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र मे ऑनलाइन भर्ती करने का आरोप क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रभकर मिश्रा पर लगया था।

इन सब शिकायतो को गंभीरता से लते हुए परिवहन मुख्यालय ने दो सदस्यीय सहित जी.एम. टैक्नीकल संजय शुकला व डिप्टी कार्यशला विधन्त कृष्ण ने प्रभाकर मिश्रा से गहन पूछताछ की तथ दस्तावेजों का निरीक्ष्ण किया तथ शिकयातकर्ता के बयान लिये। टीम ने 4 घण्टे तक क्षेत्रीय प्रबन्धक के कार्यालय मे संविदा भर्ती प्रकिया को देखा टीम अपनी रिपोर्ट रोडवेज के आला अधिकारियों को देंगे।

error: Content is protected !!