बरेली। केपी आर कला केन्द्र कन्या इन्टर कालेज के प्रबन्धक ने नई पहल करते हुए जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नाहिद सुलताना व प्रबन्धक अवध कुमार अग्रवाल ने कक्षा 6 से 12 तक लगभग 350 छात्राओं की निःशुल्क यूनिफार्म यानि कपड़े और जूते वितरित किये।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ छात्राएं यूनिफार्म न होने के कारण भी स्कूल आने कतराती हैं। अनेक छात्राओं के पास एक यूनिफार्म होने से धोने व सुखाने का कारण भी छात्राओं को स्कूल आने से रोकती है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नाहिद सुलताना, आभागुप्ता, मुमलेंकत फातमा, दीपा शर्मा, बविता राय, कविता चौधरी, वीना शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!