suicideबरेली। वह एक साल तक उस अस्पताल के इर्दगिर्द घूमता रहा, कि मौका मिले तो अपनी पत्नी से मिलने की यात्रा पर निकल जाये। उसे मौका मिल गया और वह अस्पताल की छत से कूद गया अपनी पत्नी से मिलने की अनन्त यात्रा पर।

कालीबाड़ी में रहने वाले संजय अग्रवाल किराना कारोबारी थे। उनकी पत्नी शालिनी को कैंसर हो गया था और डीडीपुरम स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक साल पहले शालिनी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत से संजय टूट गए थे और डिप्रेशन में आ गए थे। वह अक्सर उसी अस्पताल के आसपास घूमते रहते थे। बेटे तरंग ने बताया कि मानसिक रूप से वह अवसाद में थे। बुधवार को भोर में संजय निजी अस्पताल पहुंचा और छत पर चला गया। इससे पहले कि किसी को इसका पता चलता, उसने छत से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस और घरवाले मौके पर पहुंचे। बेटे ने लिखकर दे दिया कि उसे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना है। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!