नई दिल्ली। किसी व्यक्ति की सफलता उसके प्रति आपका नजरिया किस कदर बदल देती है, इसका ताजातरीन उदाहरण है अंतरराष्ट्रीय पत्रिका “टाइम”। कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को India’s Divider In Chief बताकार तूफान खड़ा कर देने वाली इस पत्रिका ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद तुरंत पलटी मार ली और अपने ताजा अंक में उनकी जमकर तारीफ की है। इसमें कहा गया है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश को जोड़ा, वैसा दशकों में कोई और नहीं कर पाया।
इस आलेख में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी नीतियों की तमाम आलोचनाओं और उसके बाद मैराथन लोकसभा चुनावों के बावजूद पिछले पांच दशकों में उन्होंने जिस तरह मतदाताओं को जोड़ा, वैसा पिछले पांच दशकों में नहीं हुआ। इससे पहले 1971 के चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगातार दूसरी बार ताजपोशी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग ने इस बार कमोबेश 50 प्रतिशत राष्ट्रीय वोट हासिल किया है।
मनोज लाडवा के इस लेख में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा अपमानजनक, चोट पहुंचाने वाले और निम्न भाषायी स्तर का प्रदर्शन हुआ। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाज के हर तबके की बात करने की कोशिश की। मोदी के पहले कार्यकाल और चुनाव के दौरान उनकी नीतियों की कड़ी और अक्सर अनुचित आलोचना के बावजूद कोई भी प्रधानमंत्री पिछले पांच दशकों के दौरान उनकी तरह भारत को एकजुट नहीं कर पाया।