फर्रुखाबाद : UP में गोरखपुर के बाद अब फर्रुखाबाद के अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से 49 बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है।  सूत्रों के मुताबिक़ पिछले एक महीने में फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में 49 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। आरोप है कि इन बच्चों की मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से हुई है।  फर्रुखाबाद के एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सीएमओ, सीएमएस और कुछ डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच प्रक्रिया के आधार पर की जाएगी।

मामले की जांच के लिए हुआ कमेटी का गठन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने हॉस्पिटल में पिछले एक महीने के दौरान हुई मौतों पर रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया।  बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट जे.के. जैन ने बच्चों की मौत के पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच की।  कुछ पैरेंट्स ने भी ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया।

बता दें कि इसी साल गोरखपुर के बाबा राघव दास (BRD)मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत से यूपी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।

error: Content is protected !!